Hansraj College : दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज ने कोविड महामारी के बाद से कैंटीन और हॉस्टल में में छात्रों को मांसाहारी भोजन परोसना बंद कर दिया है। जिसका विरोध अब कुछ छात्र कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि, दोबारा से नॉनवेज शुरू कराया जाए इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। जिसके बाद कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर रमा ने कहा कि कॉलेज ने लगभग 3-4 साल पहले मांसाहार परोसना बंद कर दिया था। जिसकी ज्यादा जानकारी उनके पास नहीं है। कमेटी और छात्रों से बात करके दोबारा इस मामले पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि,”मुझे याद नहीं है कि वास्तव में कब मांसाहारी भोजन परोसना बंद कर दिया गया था। यह 3-4 साल पहले की बात है, लेकिन समिति ने निर्णय लेने से पहले छात्रों के साथ बात की होगी और फिर इसे रोकने का निर्णय लिया होगा।” इसके साथ उन्होंने कहा कि, शाकाहारी भोजन परोसने के फैसले के खिलाफ प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली है।
हंसराज कॉलेज में उठा नॉनवेज का मुद्दा
आपको बता दें, नॉनवेज को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। पिछले साल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों द्वारा रामनवमी पर अन्य वामपंथी छात्रों को कथित रूप से मांसाहारी भोजन करने से रोकने के बाद झड़पों की सूचना मिली थी। एबीवीपी के छात्रों पर परिसर में कावेरी छात्रावास के मेस सचिव के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया था। फिलहाल हंसराज का मामला इससे अलग है लेकिन नॉनवेज का मुद्दा उठा तो लोगों को जेएनयू की याद आ गई।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।