Gujarat : मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने अहमदाबाद नगर निगम एलजी अस्पताल का नाम बदलने का फैसला किया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने नाम बदलने की मंजूरी भी दे दी है। बोर्ड की मानें तो आब इसका नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज रखा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले हुई बैठक में अहमदाबाद नगर निगम ने एलजी अस्पताल परिसर में स्थित अहमदाबाद मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का फैसला किया गया था जिसके बाद अब इसपर फैसला भी आ गया है। सूत्रों की मानें तो अब से इस परिसर को लोग नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के नाम से जानेंगे।
अपर सचिव ने रखा नाम बदलने का प्रस्ताव
अपर सचिव प्रभात कुमार ने एक पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज को सूचित किया है कि 5 दिसंबर को इसके नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस कॉलेज की स्थापना साल 2009 में हुई थी यहां पर एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए 150 से भी ज्यादा सीटें है। मेडिकल कॉलेज ने अपने बैठक में बताया कि जल्द ही इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज किया जाएगा। इस प्रस्ताव को अपर सचिव के द्वारा स्थाई समिति के पास भेजा गया था, जहां इसकी मंजूरी मिल गई है। एलजी अस्पताल को एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट संचालित किया जाता है।
स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी
यह कोई पहला मौका नहीं है की किसी संस्था का नाम पीएम मोदी के नाम पर पड़ा हो। पहले गुजरात में निर्मित स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखा जा चुका है। स्टेडियम का नाम सबसे पहले सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था और अब मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदला जा रहा है। मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने बताया है कि मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज पोस्ट ग्रैजुएट स्तर की डिग्री प्रदान करता है। यह मेडिकल कॉलेज एलजी मेडिकल कंपाउंड मनीनगर में स्थित है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।