उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहल, अगले साल 14 नए Medical Colleges होंगे तैयार

Medical Colleges: उत्तर प्रदेश में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कार्यरत है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में अगले साल तक 14 नए मेडिकल कॉलेज और बढ़ाएं जाने पर विचार किया है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एमबीबीएस की 1400 सीधे भी बढ़ाई जाएंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि पीपीपी मॉडल पर शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेजों को गति दी जाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अगले सत्र से इनको चालू किया जा सके।

इन जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य

बता दे कि उत्तर प्रदेश में साल 2017 के पहले सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज संस्थान और विवि थे। पिछले 4 सालों में 16 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। अक्टूबर 2021 में देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया। इसके अलावा बिजनौर, बुलंदशहर, अमेठी, चंदौली, गोंडा, कानपुर, देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र और सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।

Also Read- Government Jobs 2023: नए साल के मौके पर युवाओं को मिला सुनहरा मौका, शानदार सैलेरी के लिए इन पदों पर जल्द करें आवेदन

कॉलेजों में बढ़ाई गई एमबीबीएस की सीटें

बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है साल 2017 तक जहां पीजी की सीटें मात्र 741 थी अब उनको बढ़ाकर 1027 कर दिया गया है इसके अलावा 286 सीटों को भी बढ़ाया गया है। जहां निजी मेडिकल कॉलेज में 2017 से पहले पीजी की 603 सिटी थी। अब उनको बढ़ाकर भी 1064 किया गया है, इसके अलावा डीएम और एमसीएच में पहले 120 सीटें थी। अब उनको बढ़ाकर 177 किया गया है। बता दें कि 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर 6 कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है।

Also Read- Career Tips: माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए जरूर करें ये कोर्स, ये है टॅाप कॅालेज और फीस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version