Colleges Closed: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ आज ही सिनेमाघर में रिलीज हुई है। मालूम हो कि दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी सीमाओं को पार कर चुकी है। जाहिर सी बात है, रजनीकांत की फैन फॉलोइंग ग्लोबल लेवल पर है। आज उनके फिल्म रिलीज होने के कारण यहां के कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए जाने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई और बेंगलुरू में ‘जेलर’ फिल्म रिलीज होने के मद्देनजर आज अवकाश घोषित किया गया। रजनीकांत के फैन सात समंदर पार से ये फिल्म एक बार फिर बड़े परदे पर देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है। इसे देखते हुए बेंगलुरू और चेन्नई के सभी कॉलेज और कार्यालय आज (गुरुवार) को बंद कर दिए गए हैं।
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए क्रेजी फैंन्स
मालूम हो कि इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का ‘कांवलिया’ गाना खूब वायरल हुआ था। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म Jailer सिनेमाघरों में रिलीज हुई तबसे फैंस इसपर अपना प्यार बरसा रहे हैं। कुछ जगहों पर फ्री में टिकट भी बांटे गए हैं। इसको लेकर तर्क दिया जा रहा है कि ताकि कंपनी के कर्मी फिल्म का पूरा आनंद ले सकें। इस बारे में कुछ कंपनियों के कर्मी का बयान सामने आया है। बताया गया है कि यहां सुपरस्टार Rajinikanth के प्रति लोगों की दीवानगी है। ऐसे में उनके फिल्म रिलीज होने पर कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के पास लीव के आवेदन भारी संख्या में न आएं और कर्मी मूवी देखने जा पाएं इसलिए आज अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: JNU में पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जानें एडमिशन से जुड़ी बड़ी बातें
साउथ में दिखा ‘जेलर’ का क्रेज
आपको बता दें कि ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ रम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू मुख्य किरदार की भूमिका में हैं। जेलर के निर्देशन का जिम्मा डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार ने संभाला है। दक्षिण भारत में प्रमुख फेस्टिवल जैसा माहौल है। साउथ की मीडिया में प्रकाशित खबरों पर नजर डाले तो शहरों में Superstar Rajinikanth के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनका दूध से कई जगहों पर अभिषेक किया जा रहा है। जानकारी हो कि बीते 5 अगस्त से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई बड़े शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। आलम यह है कि उनके फैंस फिल्म देखने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। इतना ही नहीं, तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने अवकाश घोषित कर दी है। खबर है कि कई कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।