Admission in Bihar Board Intermediate: इंटर में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों की प्रथम मेधा सूची जारी कर दी है। फाइनल लिस्ट ओएफएसएस ऑफिशियल वेबसाइट- ofssbihar.in पर जाकर चेक की जा सकती है। बताया गया है कि इन प्रथम मेधा सूची के आधार पर प्रदेश के 5000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट में नामांकन मिल सकेगा। मालूम हो कि इस वर्ष अधिक संख्या में विद्यार्थियों के इंटर में नामांकन लेने की संभावना है। ये आकड़ें आवेदन फॉर्म के आधार पर बताए जा रहे हैं।
11वीं में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की प्रथम मेधा सूची जारी कर प्रदेश के इंटर स्तरीय स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। लिहाजा प्रथम मेधा सूची के आधार पर प्रदेश के छात्र-छात्राओं की इंटरमीडिएट नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट OFSS पोर्टल पर जाना होगा। यहां स्टूडेंट्स लॉग इन पर जाकर कर इंटिमेशन लेटर विद्यार्थियों को डाउनलोड करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि BSEB द्वारा स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) तैयार की गई है। इसके जरिए छात्रों को राज्य के सभी 38 जिलों में बिहार बोर्ड से संबद्ध और मान्यता प्राप्त विभिन्न कॉलेजों/स्कूलों (अल्पसंख्यक व आवासीय संस्थानों को छोड़कर) में कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि/व्यावसायिक के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने में सक्षम बनाती है।
इस तिथि तक इंटरमीडिएट में ले सकेंगे नामांकन
जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम मेधा सूची के आधार पर अलॉट किए गए संस्थान में 27 जून से 3 जुलाई तक विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन लिए जा सकेंगे। विद्यार्थियों को नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपने साथ मैट्रिक प्रमाणपत्र, फोटो व अन्य कागजात साथ रखने होंगे। इन्हीं के आधार पर उनकी नामांकन प्रकिया सफल हो सकेगी। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ओएफएसएस ऑफिशियल वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उपलब्ध जानकारी को अवश्य पढ़ लें। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा साझा की गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।