IIMT Engineering College: आईआईएमटी इन्जीनियरिंग कॉलेज में एकेटीयू से सम्बद्ध एमबीए पाठ्यक्रम में फाइनल ईयर छात्रों के लिए ‘सैलोम 2के23 एमबीए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ संजीव महेश्वरी निदेशक, डॉ विख्यात सिंघल विभागाध्यक्ष एमबीए, डॉ सुगन्धा निदेशक आईआईएमटी रेडियो 90.4 ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अर्चिता रॉय के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम की आगाज़ हुआ ।कार्यक्रम की अग्रिम श्रंखला में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छात्रों के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आयोजित इन्डोर गेम्स में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । एक के बाद एक दमदार डान्स व सिंगिंग कार्यक्रमों के सिलसिले के बीच मि0 व मिस फेयरवेल की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
राशिद त्यागी को मि0 फेयरवेल तथा यताक्षी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया । मि0 हैण्डसम केशव पुण्डीर व मिस ब्यूटीफुल श्रष्टि राणा चुने गये। मि0 एवं मिसेज टेलेन्ट यश गौड व काजल द्विवेदी रहे । संस्था निदेशक डा0 संजीव महेश्वरी व सभी शिक्षक गणों ने को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत मे छात्रों ने अपने सीनियरों को भावभीनी विदाई दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 संदीप कुमार, डा0 साक्षी शर्मा, डा0 सुनीता कुमारी गिरी, प्रो0 सहदेव सिंह तोमर, प्रो0 चन्द्रपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा व समस्त छात्र/छात्राओं का योगदान रहा।
ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।