MBBS Admission: उत्तर प्रदेश के कानपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिन से NEET के छात्रों की काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग का आखिरी दिन बीते मंगलावर को था। हालंकि, बच्चे की संख्या को देखते हुए इसे एक दिन के लिए और बढा दिया गया है। फिलहाल अभी काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें कानपुर मेडिकल कॉलेज कुल 250 सीटों पर Admission लेगा। इनमें अबतक 137 सीटें लॉक कर ली गई है।
तीन कॉलेजों में एडमिशन को लेकर चल रही है काउंसलिंग प्रकिया
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के नए सत्र में दाखिला को लेकर काउंसलिंग प्रकिया चल रही है। इसके लिए शहर के कानपुर मेडिकल कॉलेज को काउंसलिंग का केन्द्र बनाया गया है। उक्त बात की जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. सुमन लता ने मीडिया से बात कर दी है। नोडल अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, इस सेंटर पर कानपुर मेडिकल कॉलेज के अलावा नारायणा मेडिकल कॉलेज, रामा मेडिकल कॉलेज, महाराणा प्रताप मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की भी Counseling चल रही है। उन्होंने कहा कि Kanpur Medical College में 250 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इस,के अलावा नारायणा मेडिकल कॉलेज 150 सीटों पर विद्यार्थियों की नामांकन को लेकर प्रकिया चल रही है। वहीं, रामा मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ सीटों पर बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। रामा डेंटल कॉलेज 100 सीट और महाराणा डेंटल कॉलेज में 100 सीटों पर विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर प्रकिया चल रही है।
ये भी पढ़ें: MP NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक
एडमिशन को लेकर इतनी सीटें हुई है लॉक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीते सोमवार तक कानपुर मेडिकल कॉलेज 137 सीटें लॉक कर चुका था। नारायणा मेडिकल कॉलेज (Narayan Medical College) 75 सीटें लॉक करने में सफल रहा था। वहीं, रामा मेडिकल कॉलेज 79 सीटें लॉक कर लिया था। महाराणा डेंटल कॉलेज 15 सीटें और रामा डेंटल कॉलेज 26 सीटें लॉक हो चुकी है। अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग सेंटर पर सहायता केन्द्र से संपर्क करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।