College Tips: यदि आप भी कॉलेज स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो विदेशों में पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा कमाई के क्रेज को फॅालो कर सकते हैं। विदेशों में स्टूडेंट्स कॉलेज टाइम में पढ़ाई और मस्ती दोनों करते हैं। पर साथ ही अपनी पढ़ाई का खर्च भी वे अपनी एक्स्ट्रा इनकम से कर लेते हैं।विदेशों में छात्राएं इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को जॉइन करती हैं, यहां उन्हें काम करने के अच्छे पैसे मिलते हैं और सीखने को भी काफी कुछ मिलता है। साथ ही यह सेफ भी होता है। ज्यादातर कार्यक्रम शाम या रात में आयोजित होते हैं। जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान भी नहीं होता है।
इसके अलावा ट्रिप प्लानर के तौर पर भी काम करते हैं। खासतौर से बच्चों के लिए घूमने की व्यवस्था करते हैं। ये काम ग्रुप और अलग-अलग बुकिंग के माध्यम से होता है। जिस पर उन्हें काफी अच्छा कमीशन मिल जाता है। इसके अलावा जिन छात्रों की फील्ड वर्क में रुचि नहीं होती है, वह किसी कम्पनी से जुड़कर रिसर्च प्रोजेक्ट में अपना योगदान देते हैं। उन्हें कंपनी की ओर से ऐसे प्रोजेक्ट मिल जाते हैं, जिनको वह अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए कहीं से भी पूरा कर लेते हैं। इसमें छात्र-छात्राओं की काफी अच्छी कमाई हो जाती है।
पार्ट टाइम जॉब
अक्सर छात्र डिलीवरी बॉय या टैक्सी चलाने काम कर के मोटी कमाई करते हैं। कॉलेज के समय में वह अपनी पढ़ाई करते हैं और फ्री समय में खाने या अन्य आइटमों की डिलीवरी करते हैं। वह टैक्सी चलाकर भी अच्छी कमाई करते हैं।
लेखन या अनुवाद में करे कार्य
आज के मौजूदा दौर में हर कार्य ऑनलाइन हो गया है। कोरोना जैसी भीषण बीमारी के चलते सभी काम मोबाइल, लेपटाप पर होने लगे थे। ऐसे में आप पार्ट टाइम जॉब में ऑनलाइन जॉब को करके देखें। अगर आप हिंदी-अंग्रेजी भाषा में निपुण हैं तो आप लेखन या अनुवाद भी कर सकते हैं। आप देशी-विदेशी कंटेंट एजेंसियों से जुड़ सकते हैं, यह शब्दों के हिसाब से पैसे का भुगतान करती हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।