College: अक्सर लोग 15-16 साल की उम्र में हाईस्कूल कहते हैं और 18 साल की उम्र में कॉलेज पहुंचते हैं लेकिन एक ऐसा बच्चा है जिसमें अपनी काबिलियत के कारण इतिहास रच दिया। दरअसल इस बच्चे ने मात्र 9 साल में ही हाई स्कूल की परीक्षा पास करके कॉलेज में एडमिशन ले लिया है। अमेरिका में रहने वाले डेविड बालोगन ने कम उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास करने का इतिहास रच दिया। बता दें कि, डेविड ने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद बक्स काउंटी कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन भी लिया है।
10 साल की उम्र में हाईस्कूल ग्रेजुएट
अपनी हाई स्कूल की परीक्षा को पास करने के बाद डेविड ने अपनी सफलता को लेकर बातचीत की है। डेविड ने कहा कि, मैं बहुत जल्दी हाईस्कूल ग्रेजुएट होना चाहता था जब मैं तीसरे क्लास में था तो टीचर ने मुझे कहा कि मुझे चौथी क्लास में होना चाहिए ठीक तभी मैंने यह फैसला लिया था कि मैं 10 साल की उम्र में हाईस्कूल ग्रेजुएट हो जाऊंगा।
मां का मिला स्पोर्ट
जब डेविड ने अपनी मां को अपनी प्लानिंग के बारे में बताया तो उन्होंने इस पर डेविड का सपोर्ट किया। डेविड की मां ने कहा कि, अगर तुम ऐसा करना चाहते हो तो हम तुम्हारे साथ हैं। डेविड कहते हैं कि मेरी मां ने मेरी मदद की, मैं चाहता था कि नई चीजें सीखो चाहे वह आर्ट, मैथ, साइंस, इंग्लिश, सोशल स्टडी या कुछ भी हो।
बेटे के अचीवमेंट पर गर्व
इसी बीच डेविड की मां रोन्या कहती हैं कि, उन्हें अपने 9 साल के बेटे के अचीवमेंट पर गर्व है। वह चाहती हैं कि पैरंट्स को अपने बच्चों को हर हाल में सपोर्ट करना चाहिए। वही डेविड के पिता ने कहा कि, आज जिस पोजीशन पर उनका बेटा है उसे देखना बहुत सुखद है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।