Chaudhary Charan Singh University: एमपी हॉस्टल ने जीता बास्केटबॉल का खिताब, आरके हॉस्टल को दी करारी शिकस्त

chaudhary charan singh university

chaudhary charan singh university

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत आज 4 अप्रैल 2023 को बास्केटबॉल के बालक व बालिका वर्ग के फाइनल खेले गए। बालक वर्ग में 12 लीग,सेमीफाइनल, मैचों की कड़ी परीक्षा के पश्चात फाइनल के कांटे के मुक़ाबले में एमपी हॉस्टल की टीम ने आरके हॉस्टल की टीम को 53-47 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की टीम विजयी

वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की टीम विजयी घोषित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी रमेश चंद्र ने टॉस उछाल कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। राज सिसोदिया मैच रेफरी के भूमिका में रहे। चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण के साथ डॉ यशवेंद्र वर्मा ,डॉ दुष्यंत चौहान , रविंद्र कुमार व डॉ धर्मेंद्र ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। क्रीडा समन्वयक इंजी अंकित सिसोदिया लगातार खेल प्रतियोगिताओं को सफल रुप से आयोजित करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh: मैकेनिकल अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ‘घूर्णन मशीन की स्थिति की निगरानी’ पर ऑनलाइन वेबिनार

गत वर्ष से विश्वविद्यालय मे शुरू हुई अंतर छात्रावास प्रतियोगिता की परंपरा के क्रम मे खेल व बौद्धिक प्रतियोगिताओं में आवासीय छात्र छात्राएं उत्साह पूर्ण तरीके से प्रतिभाग कर रहे हैं । छात्रावासों में उक्त प्रतियोगिताओं के प्रति तैयारियां जोरो शोरो पर है जिससे छात्रावासों में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version