फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र समय के साथ-साथ व्यापक और ग्लैमरस होता जा रहा है। युवा वर्ग तेजी से इसकी और आकर्षित हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग अभी भी इसके एलिजबलिटी क्राइटेरिया से अनजान हैं। यह एक व्यापक क्षेत्र जिसमें हर कोई अपना सफल करियर बना सकता है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद कई अच्छी कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपके अंदर कुछ क्वाइलिटी होनी चाहिए।
फैशन डिजाइनिंग में करियर
फैशन इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जो बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। इसके साथ ही इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। भारत में NIFT, पर्ल एकेडमी और सिम्बायोसिस यह कोर्स काफी बड़े स्तर पर कराता है। इसके लिए छात्र 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसमें ख़ास बात यह है कि इस कोर्स को कोई भी छात्र 12th के बाद कर सकता है। इसमें आपने किस स्ट्रीम से 12th किया है ये मायने नहीं रखता। अगर आप क्रिएटिव हैं, आपको नए रंग, डिजाइन और स्टाइल लुभाते हैं तो फैशन डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैशन डिजाइनिंग का व्यापक दायरा है। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सरकारी कॉलेज सहित कई प्राइवेट कॉलेज भी करवाते हैं।
फैशन डिजाइनिंग से कितना मिलेगा वेतन
आप कक्षा 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। जिसमें आपको कई करियर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे टैक्सटाइल डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फैशन ब्लॉगर, फैशन जर्नलिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर आदि। फैशन डिजाइनर करियर की शुरुआत में 10,000 रुपए से 25000 रुपए महीने तक का वेतन मिलता है। हालांकि, कुछ साल के अनुभव के बाद 70 हजार रुपए महीने या उससे ज्यादा भी आप कमा सकते हैं।