IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने हाल ही में एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन में एमबीए कोर्स शुरू किया है। ऐसे में जो भी विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है वो जल्द ही इस कोर्स में रजिस्टर कर अपना दाखिला ले सकता है। बता दें कि, आईआईएम द्वारा चलाया गया एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन का यह कोर्स 16 महीने का होगा वही एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 रखी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वह 30 जून से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
इतनी होगी कोर्स की फीस
भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन कोर्स की शुरुआत अगस्त 2023 से की जाएगी। इस कोर्स में एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेटस के पास कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी क्या क्राइटेरिया के अनुसार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या समक्ष डिग्री होनी जरूरी है। ऐसे में जिन कैंडिडेट के पास केट 2022 का वैध स्कोर या वैध जीमेट स्कोर है। वह इन कोर्सिज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ इस कोर्स की फीस के बारे में बात की जाए तो, आईआईएम लखनऊ के एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन कोर्स की फीस 14.30 लाख रुपए निर्धारित की गई है। ऐसे में अगर कोई विद्यार्थी इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो वह आईआईएम लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स से रिलेटेड अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन प्रोग्राम के फायदे
अगर हम आईआईएम लखनऊ द्वारा शुरू किए गए कोर्स एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन प्रोग्राम के फायदे के बारे में बात करें तो इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप नॉलेज और स्किल्स उद्योग इनपुट और शिक्षा शोध पर आधारित है इसमें उद्यम पूंजीपतियों के साथ काम करने आदि के लिए गाइलाइन मिलेगी इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में संस्थान ने 11 महीने का ग्लोबल सीनियर लीडरशिप प्रोग्राम लांच किया था। इस कोर्स में भी मैनेजमेंट स्किल डेवलपमेंट से संबंधित विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही थी। ऐसे में यह कोर्स भी जून 2023 से शुरू हो सकता है। इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थियों की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे