Bihar: हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की राह पर सरकार, Tejashwi Yadav ने दी ये जानकारी

Many New Medical Colleges Will Open in Bihar: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार प्रदेश को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। इस बात की जानकारी Deputy Chief Minister तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में दी है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को Bihar विधान परिषद में BJP के दिलीप कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण के उत्तर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में घोषणा कर कहा कि ”प्रदेश के 23 जिले में अभी 24 मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें से नौ मेडिकल कॉलेज संचालित हैं जबकि 15 मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जिनका निर्माण कार्य चल रहा है।’

सदन में प्रदेश के इन इलाकों में मेडिकल कॉलेज खोलने की उठी मांग

मालूम हो कि सदन में प्रश्नकर्ता का कहना था कि औरंगाबाद होकर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) गुजरता है। प्रश्नकर्ता ने परिवहन विभाग के डेटा को कोर्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक साल 300 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज का होना अति आवश्यक है। प्रश्नकर्ता ने सदन में आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज Hospital खोलने में विलंब हो तो कम से कम सरकार द्वारा ट्रॉमा सेंटर खोला जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: BSEB Bihar Board 12th Result 2023: जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है अपडेट

इन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटी सरकार

इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी प्रसाद यादव ने जवाब देते कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अभी सदर अस्पताल सुचारू रूप से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में सड़क दुर्घटना वाले मरीजों का बेहतर किया इलाज किया जाता है। Tejashwi Yadav ने प्रश्नकर्ता के सवालों के प्रतिउत्तर में कहा कि पड़ोस में गया है और यहां मेडिकल कॉलेज भी है। लेकिन, प्रदेश सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि जिस जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां नए Medical college खोले जाएं।

ये भी पढ़ें: NHM UP Specialist Recruitment 2023: एनएचएम यूपी ने निकाली बंपर नौकरियां, 65 साल तक उम्र के लोग करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version