Bihar Education: बिहार में पहली बार कॉलेज स्तर पर ली गई पोस्ट ग्रेजुएट के लिए प्रवेश परीक्षा, जानें क्यों पड़ी जरूरत

Mirza Ghalib College

Mirza Ghalib College

Bihar Education: बिहार के गया जिले के एक कॉलेज में पोस्ट गेजुएट (पीजी) में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया। मगध विश्विद्यालय के अंतर्गत मिर्जा गालिब कॉलेज इसकी पहल की है। इस प्रक्रिया के जरिए ही कॉलेज में छात्रों का एडमिशन पीजी कोर्स में होगा। पीजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेगी। 2023-24 सत्र में 12 विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:IIT Tanzania: तंजानिया में खुलेगी आईआईटी मद्रास की ब्रांच, भारतीय छात्रों के एडमिशन के लिए JEE नहीं होगा मान्य

500 से अधिक सीटों पर नामांकन

मिर्जा गालिब कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुजात अली खान के अनुसार, पीजी में एडमिशन हेतु 12 विषयों के लिए एक साथ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कॉलेज स्तर पर पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा का मकसद उन छात्रों के लिए किया गया है जो अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। पीजी में एडमिशन के लिए सभी विषयों को मिलाकर 500 से अधिक सीटों पर पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।

1969 में हुई थी स्थापना

मिर्जा गालिब कॉलेज, दक्षिण बिहार का एकलौता अल्पसंख्यक कॉलेज है। इस कॉलेज में कई विषयों की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज में आरक्षण के आधार पर रजिस्ट्रेशन होती है। बता दें मिर्जा गालिब कॉलेज की स्थापना सन् 1969 में हुई थी। इसका लक्ष्य था बिहार के मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना। यह कॉलेज मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें:UPSC Free Coaching: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार कराएगी यूपीएससी की फ्री कोचिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version