Best Nanny College: मेडिकल से भी महंगा है बच्चे खिलाने का ये कोर्स, पैकेज जानकर उड़ जाएंगे होश

Best Nanny College: मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बारे में तो सब जानते हैं। ये भी पता होगा कि मेडिकल की पढ़ाई सबसे महंगी है। लेकिन आपको बता दें, विदेशों में नैनी की पढ़ाई बहुत महंगी है। जी हां, नैनी मतलब आया विदेशों में लोग इस पढ़ाई को करने का शौक रखते हैं। कई सारे इसे प्राइवेट कॉलेज हैं जो नैनी की पढ़ाई करवाते हैं। इस कोर्स का सबसे अधिक फीस माना गया है। इस पूरे कोर्स की फीस 60 से 70 लाख तक है। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि इसके बाद भी लोग इस कोर्स को करते हैं। हालांकि इस कोर्स का चलन भारत के नहीं है।

इस कोर्स के लिए ये कॉलेज है सबसे ज्यादा फेमस

इस कोर्स के लिए इंग्लैंड स्थित नॉर्लैंड कॉलेज सबसे ज्यादा चर्चित है। इस कॉलेज में पढ़ने के सपने सभी बच्चे सजाते हैं। ये कॉलेज काफी फेमस है। इस कॉलेज में नैनी की सबसे बेस्ट ट्रेनिंग दी जाती है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के बाद स्टूडेंट्स को देश और यूरोप के बड़े अमीर परिवारों में आया की नौकरी मिलती है। नैनी की नौकरी करने पर 1 करोड़ तक का सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है।

Also Read: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहल, अगले साल 14 नए Medical Colleges होंगे तैयार

कब हुई थी कॉलेज की स्थापना

ये बेहद पुरानी इस्टीट्यूट है। इस कॉलेज की स्थापना 25 सितंबर 1892 को एमिली वार्ड के द्वारा की गई थी। इस कॉलेज का मकसद ही नैनी के लिए ट्रेनिंग देना चाहिए। यहां से ट्रेनिंग लेकर बेस्ट आया तैयार होती है। इसके बाद इन्हें नौकरी भी बड़े परिवार में मिलती है। इस कॉलेज को शुरुआती दिनों में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन समय के साथ-साथ ये दुनिया के टॉप कॉलेज के लिस्ट में शामिल हो गया है। यहां पर प्लेसमैंट के लिए लिए बड़े और शाही परिवार आते हैं और अपने बच्चे के लिए नैनी लेकर जाते हैं।

नैनी को मिलती है इन चीजों की ट्रेनिंग

इसके बाद नैनी को 4 साल की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें कई सारे चैलेंज को फेस करना सिखाया जाता है। बच्चों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इसके बाद ही नैनी की ट्रैनिंग पूरी होती है।

70 लाख हैं इस कॉलेज की फीस

आपको जानकर बेशक हैरानी होगी कि नॉर्लैंड कॉलेज का फीस सालाना 16 लाख और पूरे चार साल की फीस 70 लाख है। यहां पर पढ़ना सभी के बस की बात नहीं होती है। शाही और अमीर परिवार के बच्चे ही इस कॉलेज में ट्रेनिंग ले पाते हैं।

Also Read: ओडिशा के इस school में दस शिक्षकों किया बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version