Birsa Agricultural University:वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने बीएयू अंतर्गत वेटनरी कॉलेज का दो दिवसीय निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम ने वेटनरी कॉलेज को कई बातों को लेकर चातावनी दी है। VCI टीम के सदस्य डॉ अमित नयन ने कॉलेज का निरीक्षण किया। ये निरीक्षण 12 और 13 जून को किया गया।निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बात की।
कॉलेज में शिक्षकों के कई पद खाली
डॉ अमित नयन ने बताया कि कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसरों के 14 पद खाली हैं।शिक्षकों की कुल 80 पदों में करीब 40 पद खाली हैं। उन्होंने चिंता दिखाते हुए कहा कि इतने बड़े संस्थान में आधे से अधिक पद खाली हैं।नियमित शिक्षकों के कुल 80 में से 54 पद पर शिक्षक पढ़ा रहे हैं। जिनमें 34 शिक्षक नियमित है। बाकी अनुबंध पर हैं। ऐसे में यहां पर पढ़ाई कैसे हो रही है। उन्होंने कॉलेज के उच्च अधिकारियों से कहा है कि इस वर्ष खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो कॉलेज बंद करना पड़ेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि साइंस लैब में भी नए उपकरण लाए जाएं।कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएट के 17 प्रोग्राम हैं लेकिन केवल 15 ही चालू हैं। सिर्फ 4 विभाग में ही PhD की पढ़ाई कराई जाती है।
नए गर्ल्स हॉस्टल का निर्देश
वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर जारी हुआ है। राशि मिलते ही नए उपकरण लाए जाएंगे।
कॉलेज निरीक्षण के दौरान खेल के मैदान, हॉस्टल को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल का बहुत बुरा हाल है, एक कमरे में 4 छात्राएं रह रही हैं। इसे देखते हुए उन्होंने एक और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण की बात कही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।