Bihar: बिहार का पटना डेंटल कॉलेज अचानक से खबरों में आ गया है। वजह है मान्यता रद्द होने की खबरें और दाखिलों का बंद हो जाना। इससे छात्रों और शिक्षकों को बड़ा झटका लग गया है। पटना डेंटल कॉलेज में नए सत्र में नामांकन पर रोक लगने की जैसे ही खबरें सामने आयी वैसे ही लोग मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी खबरों को ढूंढने लगे।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
पटना डेंटल कॉलेज की मान्यता पर गहराया संकट
आपको बता दें, ये सारा विवाद तब खड़ा हुआ जब साल 2021 में डीसीआई की तीन सदस्यीय टीम अगस्त 2021 से सितंबर 2022 के बीच तीन बार कॉलेज का निरीक्षण गई। लेकिन इन तीनों ही बार टीम को काफी सारी कमियां मिली। बार-बार कॉलेज को चेतावानी दी जा रही है। लेकिन चेतावनी के बाद जब कॉलेज ने अपना रूख नही बदला तो अब इसे रद्द करने की खबरे सामने आने लगी। आपको बता दें, डीसीआई ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश केंद्र सरकार से कर दी है।
प्राचार्य ने दी जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. तनोज कुमार ने कहा कि, “नए सत्र में नामांकन होगा या नहीं इसका निर्णय केंद्र सरकार लेगी। लेकिन जिन कमियों को लेकर सरकार से सहमति (कॉन्सेंट) की मांग की गई थी, वह उन्हें नहीं मिला। अपना पक्ष रखने के दौरान केंद्रीय टीम उन सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी दी जो सरकार द्वारा हाल ही में कॉलेज को उपलब्ध कराया गया है। बताया कि एक ओपीजी मशीन, एक कंप्यूटर और प्रिंटर समेत कुल 17 प्रकार के उपकरण कॉलेज को उपलब्ध कराए गए हैं।”
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।