Ayurvedic College Patiala: पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान कहा, कई विभागों के संविदा टीचर्स को रेगुलर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि, मान सरकार पटियाला के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज के स्टाफ को भी जल्द ही रेगुलर किया जाएगा।
शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मियों की नौकरी पक्की
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, नेशनल कमिशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसन (NCISM) ने आयुर्वेदिक कॉलेज बंद करने की बात की थी, लेकिन सीएम भगवंत मान की सरकार ने कॉलेज बंद नहीं होने दिया और साथ ही उन्होंने कॉलेज के स्टाफ को पक्का करने की घोषणा भी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, प्रदेश सरकार आयुर्वेदिक कॉलेज को फिर से मजबूत करना चाहती है।
12700 संविदा टीचर्स को रेगुलर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि, पटियाला का सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचीन भारतीय चिकित्सीय प्रणाली की सुरक्षा कर रहा है। अब यहां एक फार्मेसी और हॉस्पिटल भी शुरू किया जा रहा है। पंजाब सरकार ने कुछ समय पहले ही 10 साल सेवा पूरी कर चुके टीचरों को रेगुरल किया है। इनमें 12700 संविदा टीचर्स को रेगुलर किया गया है। इन अध्यापकों की सैलरी भी बढ़ाई गई है, साथ ही सरकारी नौकरी के सभी लाभ देने की भी घोषणा की गई है।
सीएम मान ने इन शिक्षकों की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग में एडहॉक, संविदात्मक और अस्थायी टीचर्स और गैर शिक्षक कर्मियों के कल्याण संबंधी नीति के अंतर्गत रहने की बात बोली गई है। राज्य सरकार ने इन सभी का वेतन 58 साल की सर्विस पूरी होने तक तय किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।