Jharkhand B.Ed College: झारखंड में शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सूचना है। प्रदेश के चार सरकारी बीएड कॉलेज (B.Ed College) को लेकर अहम बातें सामने आई है। बताया गया है कि ये सभी कॉलेज अब अलग-अलग विश्वविद्यालय के अधीन काम करेगा। इनमें Jharkhand Public Service Commission के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन सभी कॉलेजों का संचालन अंगीभूत कॉलेज के रूप में अब अलग-अलग विश्वविद्यालय (University) के द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि हस्तांतरण से पूर्व इन कॉलेजों में चार विभाग का नियंत्रण था। बीएड कॉलेज पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंडर में कार्य करता था। जिसे बाद में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया गया। अब सबके बीच बड़ी ख़बर यह है कि इसमें फिर से फेरबदल की गई है।
इन विश्वविद्यालय के अधीन होंगे ये बीएड कॉलेज
आपको बता दें कि प्रदेश की राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची और राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बरियातू रांची को रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के अधीन कार्य करेंगे। वहीं, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग को विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University, Hazaribag) के अंडर होगा। इसके अलावा राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका (Sido-Kanhu Murmu University Dumka) के अधीन कर दिया गया है।
इन कॉलेजों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
मालूम हो कि इन चार बीएड कॉलेज में पहले से प्रतिनियुक्त शिक्षक व कर्मचारी कार्य करते रहेंगे। इनको लेकर बताया गया है कि इन कॉलेजों में नियमित शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति होने तक ये विद्यालय में कार्यरत रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इन बीएड कॉलेजो (B.Ed College) में 100- 100 सीट पूर्व से निर्धारित हैं। इन कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) के जरिए होता है।
ये भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2023: ट्रेड अपरेंटिस के कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।