Admission Process in Khan Sir Classes: बिहार की राजधानी पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनसे जुड़े बच्चे विषम परिस्थितियों में भी निखर कर सामने आ रहे हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर इनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। इन दिनों शिक्षा जगत में खान सर एक पहचान बनकर उभरे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर खान सर प्रसिद्ध है। खान जीएस रिसर्च सेंटर में दाखिला कैसे लेते हैं? ट्यूशन फीस क्या है? इन तमाम सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा। खान सर से पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में खान जीएस रिसर्च सेंटर से जुड़े तमाम सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
ऑफलाइन क्लासेस नामांकन प्रकिया
आपको बता दें कि पटना वाले खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस संचालित करते हैं। अगर आपको खान सर की ऑफलाइन क्लासेस में दाखिला लेना है तो इसके लिए आपको पटना शहर के मुसल्लहपुर हाट आना होगा। जो रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव के नजदीक ही है। यहां जाने के लिए आपको पटना के किसी भी इलाके से शेयरिंग ऑटो आसानी से मिल जाएगा। यहां पर उनके कोचिंग सेंटर में कई बैचेज चलते हैं। इसमें आप एडमिशन ले सकते हैं। ट्यूशन फीस की बात की जाए तो हर कोर्स की अलग-अलग फीस है। विस्तृत जानकारी के लिए आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऑनलाइन क्लासेस नामांकन प्रकिया
मशहूर शिक्षक खान सर अक्सर अपने टीचिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसके चलते उनसे पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। खान सर ऑनलाइन क्लासेस भी चलाते हैं। अगर आप खान सर के ऑनलाइन क्लासेस को जॉइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खान सर के आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करना होगा। जो Khan Sir Official के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसके बाद आपको ऐप ओपन करना होगा। ऐप खुलने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अब आप खान सर से जो विषय पढ़ना चाहते हैं उसके लिए तय शुल्क को अदा करना होगा। सभी प्रकिया पूरी करने के बाद आप खान सर से ऑनलाइन क्लासेस में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।