Rajiv Yuva Utthan Yojana: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजीव युवा उत्थान योजना (Rajiv Yuva Utthan Yojana) अंतर्गत प्रदेश के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र पर 100 सीट के लिए नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching) की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि इस सुविधा का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के योग्य छात्र -छात्राओं को मिल सकेगा। कोचिंग में बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छग व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
Rajiv Yuva Utthan Yojana के अंतर्गत फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी
आपको बता दें कि इस कोचिंग में 100 छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा सभी छात्रों को हर महीने 1 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। उक्त बात की विस्तृत जानकारी आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner of Tribal Development Department Raipur) ने मीडिया से बातचीत कर दी है। बताया गया है कि कुल स्वीकृत सीट 100 में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है तथा वर्गवार 33% प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित है। विद्यार्थियों का चयन ओरिएंटेशन परीक्षा (Orientation Exam) के आधार पर किया जाएगा।
Rajiv Yuva Utthan Yojana: विद्यार्थियों के पास होना चाहिए ये डॉक्यूमेंट
जानकारी के लिए बता दें कि कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी होनी चाहिए। कोचिंग में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 20 और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना का लाभ (Benefits of the Scheme) लेने के लिए विद्यार्थियों के पास Chhattisgarh State के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) होना चाहिए। विद्यार्थियों के पालक/ अभिभावक की आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन (Selection) के दौरान विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।