Lucknow Top Cricket Academy: उत्तर प्रदेश की राजधानी व नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ में क्रिकेट को लेकर बच्चे कुछ ज्यादा ही संजीदा है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षो में शहर के कई खिलाड़ियों ने रणजी में अपना बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई और कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर देश के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। यह सच है कि यूं ही कोई खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन नहीं करता, उसके पीछे उसकी अथक मेहनत और एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी का साथ होता है। तो आइये जानते हैं लखनऊ के उन क्रिकेट एकेडमी के बारे में जहां से निकल कर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रभिता का लोहा मनवाया है।
लखनऊ की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी
- लखनऊ क्रिकेट एकेडमी : यह लखनऊ की सबसे बेहतरीन क्रिकेट एकेडमी में एक है। इसकी स्थापना 1989 में हुई थी। यहां पर 12 से लेकर 19 साल तक के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए एडमिशन लिए जाते हैं। मालूम हो कि इसी एकेडमी से भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना, गेंदबाज आरपी सिंह सहित कई अन्य खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इस एकेडमी की प्रशिक्षण की गुणवता इतनी बेहतर है कि प्रदेशभर से खिलाड़ी यहां ट्रेंनिग के लिए आते रहे हैं। एकेडमी की ओर से हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है। फीस की बात करें तो यहां ट्रेंनिग के लिए मात्र 3000 रुपये प्रति खर्च करने होंगे।
- अभिजीत सिन्हा क्रिकेट एकेडमी: इस क्रिकेट एकेडमी को लखनऊ के टॉप 5 क्रिकेट एकेडमी की लिस्ट में जगह दी गई है। आकाशदीप नाथ को आप जानते ही होंगे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2019 में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। दरअसल, आकाशदीप को इसी क्रिकेट एकेडमी ने तराशा है। इसके अलावा हम बात करें तो यहां से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकले हैं, जो रणजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके हैं। इस एकेडमी में ट्रेंनिग के लिए फीस की बात करें तो सालाना फीस 50,000 से 90,000 रुपये के आस पास है।
ये भी पढ़ें: Top Best Universities in India: ये हैं भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटीज, जो देश ही नहीं विदेशों में भी हैं प्रसिद्ध
खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण देना पहली प्राथमिकता
इन क्रिकेट अकादमियों के प्रयास व साथ से ही खिलाडियों ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया है और उनका प्रयास है कि ऐसे खिलाड़ी भी आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लें। बस जरूरत है तो केवल उचित प्लेटफार्म की जहां से उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।
ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।