Coaching Camp in Jamia: गेम्स एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) द्वारा 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों लिए एक माह तक आयोजित “ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर” 14 जुलाई, 2023 को एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जेएमआई में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान बच्चों को बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, टेबल-टेनिस और बैडमिंटन की कोचिंग दी गई।समापन समारोह में, एयर कमोडोर रंजन मुखर्जी, वीएसएम, आईएएफ (वयोवृद्ध), पीडब्ल्यूडी, दिल्ली के राज्य आयुक्त मुख्य अतिथि थे और प्रोफेसर सिमी फरहत बसीर, डीन, प्राकृतिक विज्ञान संकाय, श्री मोहम्मद जफर, प्रबंधक, इंडियन बैंक , जेएमआई शाखा सम्मानित अतिथि थे। विभाग ने समापन समारोह में छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था।
ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर का सफल आयोजन
श्री मुखर्जी ने बच्चों से बातचीत की और ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए निदेशक और उनकी टीम की सराहना की । उन्होंने बच्चों को खेल गतिविधियों/आयोजनों में अधिक से अधिक से भाग लेने की सलाह दी ।इस अवसर पर प्रो. मुस्लिम खान, डीन, सामाजिक विज्ञान विभाग, प्रो. केया सरकार, डीन, संकाय दंत चिकित्सा विभाग प्रो. अतीकुर रहमान, चीफ प्रॉक्टर, प्रो. शबाना महफूज, प्रो. इक्तेदार मोहम्मद खान, प्रो. रेहान खान सूरी, प्रो. कमालुन नबी, डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा, डॉ. खुर्शीद अफाक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने शिविर के सफल आयोजन के लिए गेम्स एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के निदेशक और उनकी टीम की सराहना की।
गेम्स एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को इस आयोजन के लिए हर तरफ से उत्साहजनक प्रतिक्रिया और सराहना मिली, खासकर उन अभिभावकों से जो अपने बच्चों को प्रतिभा से भरपूर देखकर उत्साहित और प्रसन्न थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।