Apply online – Free Civil Services Coaching: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनगिनत कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार हर घर के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। योगी सराकर उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में तेजी से जुटी है। इस सबके बाद भी आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को कई चुनौतियों से सामना करना पड़ा रहा है। प्रमुख तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कई छात्रों के सामने कोचिंग की मोटी फीस चुनौती बनी हुई है। अब योगी सरकार ने छात्रों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मुफ्त कोचिंग की योजना शुरू की है। इसके जरिए छात्र आसानी से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बहरहाल, प्रदेश भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस सबके बीच छात्रों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें प्रदेश सरकार की मुफ्त कोचिंग सेंटर में दाखिला लेना प्रमुख है।
निःशुल्क सिविल सेवा कोचिंग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा बहाल की गई है। इसे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के नाम से जाना जाता है। इसमें छात्र यूपीएससी, जेईई, एनईईटी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। छात्रों को इन योजना के माध्यम से संचालित कोचिंग सेंटरों में मुफ्त ट्यूशन प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अभ्युदय योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को abhyuday.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अभ्युदय लॉगिन पंजीकरण
आपको बता दें कि अभ्युदय केन्द्र में कक्षाएं हर दिन सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी। वर्चुअल कक्षाओं से संबंधित फीडबैक को छात्र और शिक्षक के बीच वर्चुअली साझा करने की व्यवस्थाएं की गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, लखनऊ में एलयू और आईटी कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर नजर बनाए रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।