Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: आईएएस, आईपीएस और आरएएस जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए Coaching ज्वाइन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। Uttar Pradesh सरकार आईएएस के स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) शुरू की गई है।
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana में अब 15 अप्रैल तक करें आवेदन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyudaya Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से IAS, PCS, NDA, CDA and JEE आदि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दी जाती है। योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन करने की डेट को बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक Mukhyamantri Abhyudaya Yojana की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पहले योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: जिला स्तर पर तैयारी की जाएगी मेरिट लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के नियमों में सरकार द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले योजना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को स्टेट लेवल पर आयोजित परीक्षा में भाग लेना पड़ता था। Exam पास करने वाले अभ्यर्थी को Free Coaching प्राप्त करने की सुविधा मिल पाती थी। लेकिन, इस सबके बीच योजना से संबंधित आई अपडेट के मुताबिक, अब यह Merit जिला स्तर पर आंकलन की जाती है और जिला समाज कल्याण विभाग इसमें प्रमुख रोल अदा करता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।