UP Free IAS Coaching: संस्कृत विषय में सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कोचिंग संस्थानों की मोटी फीस से परेशान अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् संस्कृत विषय में सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां अभ्यर्थियों को संस्कृत में तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग सुविधा लेने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा। इसके लिए एप्लीकेशन प्रकिया 1 अगस्त से ही शुरु है। इस पांचवें सत्र के लिए 31 अगस्त तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsanskritsansthanam.in पर जाना होगा।
नियमों के साथ अभ्यर्थियों को मिलेगी छात्रवृति
मालूम हो कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की तरफ से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जानकारी हो कि फ्री कोचिंग के साथ-साथ स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। क्लास में 75 प्रतिशत तक उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने तीन हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। UPSC की कोचिंग क्लास संस्कृत में वही अभ्यर्थी ज्वाइन कर सकते हैं, जिनका ऑप्शनल विषय के तौर पर संस्कृत हैं। अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा में छात्रों को एक भाषा और ऑप्शनल विषय चयन को लेकर विकल्प मिलता है। इसमें जो अभ्यर्थी संस्कृत भाषा का चयन करते हैं या करने वाले हैं, वे ही इस निशुल्क कोचिंग क्लास के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
कोचिंग के अभ्यर्थियों का प्रतियोगी परीक्षा में रहा बेहतर रिजल्ट
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल सर्विस परीक्षा के लिए इस फ्री कोचिंग का संचालन किया जाएगा। वर्ग का संचालन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा। गौरतलब है कि इस कोचिंग का रिजल्ट प्रशंसनीय रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कोचिंग से उत्तर प्रदेश PCS परीक्षा में अब तक 13 अभ्यर्थी का सिलेक्शन हो चुका है। जो खुद में एक कृतिमान है। जानकारी हो कि मोटी फीस वाले कई कोचिंग संस्थान भी इस स्तर का रिजल्ट प्राप्त करने में कामयाब नहीं हुए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् का रिजल्ट चर्चा का विषय बना हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।