Ghaziabad News: अधिकतर छात्र आर्थिक तंगी के चलते बड़े कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ पाते हैं। इस समस्या से छात्र को निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय पहल की गई हैं। सरकार द्वारा इस बाबत तेजी से तैयारी की जा रही है। लिहाजा गरीब बच्चे अब फ्री में कोचिंग और ऑनलाइन ट्यूशन ले सकेंगे। यूपी सरकार द्वारा उनकी फीस भरी जाएगी। मालूम हो कि गाजियाबाद में वर्ष 2022 से शुरू किए गए सेंटर पर 55 छात्र-छात्राएं संघ लोक सेवा आयोग के लिए और 40 छात्र नीट व जेईई के लिए कोचिंग ले रहे हैं। उक्त बात की जानकारी गाजियाबाद जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दी है। अमरजीत सिंह ने कहा, ”अप्रैल से छोटी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन ट्यूशन दिलाया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई आयु सीमा या कक्षा की सीमा नहीं रहेगी।”
फ्री ऑनलाइन ट्यूशन-कोचिंग की सुविधा देगी सरकार
गाजियाबाद जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह के कथानुसार इन कोचिंग में पढ़ाई करने वाले कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं होंगी। जिनको सरकारी व्यवस्था पर निशुल्क ट्यूशन की सुविधा दिलाई जाएगी। इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं की बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कुल मिलाकर कहे तो उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के छात्र-छात्राओं की भविष्य को संवारने के लिए अथक प्रयास करती हुई दिख रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय योजना के तहत केवल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) और मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा रही है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी तो रिजल्ट इसके बेहतर आएंगे।
देश के टॉप ऑनलाइन प्लेटफार्म से होगा करार
गाजियाबाद जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, छात्र-छात्राओं को निशुल्क ऑनलाइन ट्यूशन की सुविधा दिलाने के लिए देश के बड़े ऑनलाइन ट्यूशन पोर्टल चलाने वाले लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध किया जाएगा। इनमें खान कोचिंग, फिजिक्स वाला, बायज्यूज, विजन और अन्य कोचिंग सेंटर शामिल रहेंगे। बताया गया है कि इन संस्थानों के टॉप रैंकिंग वाले शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।