अब बिना कोचिंग के घर से करें SSC CHSL की तैयारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

SSC CHSL Policy without coaching: अगर आप भी बिना किसी कोचिंग के SSC CHSL की तैयारी करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए पॉइंट्स आपकी तैयारी को काफी आसान बना देंगे।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी कर रहे हैं JEE NEET की तैयारी, तो कैसे करें Coaching Institute का चुनाव

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझें

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानाकरी होना बहुत ही जरूरी है। नहीं तो आपको परीक्षा में विफलता का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि SSC CHSL की परीक्षा तीन चरणों में होती है। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी करने से पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से पाठ्यक्रम को डाउनलोड़ कर अच्छे से समझ लें।

पाठन सामग्री

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए अच्छा रीडिंग मैटेरियल यानी पाठ्यक्रम से संबधित पाठन सामग्री होनी चाहिए। इसमें उन किताबों का चयन करें, जिसमें हर सब्जेक्ट की पूरा व्याख्या और अवधारणाओं के साथ कई उदाहरण और प्रश्नो शामिल हों।

पढ़ने का तरीका

इस एग्जाम की तैयारी के लिए दिन-प्रतिदिन व्यस्त जीवन से अपने अध्ययन के लिए समय का आंकलन जरूर कीजिये। एक निश्चित समय के लिए हर दिन 2-3 पढ़ाई के स्लॉट्स बनाएं और अपनी तैयारी को पूरा करें।

अपने आप को जरूर जांचे

तैयारी के दौरान आप अपनी कमजोरी और मजबूती का जरूर पता लगाएं, क्योंकि कुछ विषय किसी के लिए आसान होते हैं तो दूसरे के लिए मुश्किल होते हैं। इसलिए अपने हिसाब से आसान और मुश्किल विषयों की पहचान जरूर करें|

मंथली मैगजीन

SSC CHSL की तैयारी में मासिक पत्रिकाओं और करंट अफेयर्स यानी सामान्य ज्ञान का काफी रोल होता है। इसके लिए प्रतियोगिता दर्पण आदि जैसे कई पत्रिकाओं को चुना जा सकता है।

रिवीजन (दोहराना)

किसी भी चीज को लंबी समय के लिए ध्यान रखने की  सबसे ट्रिक उसकी रिवीजन होती है। मुश्किल विषयों और जनरल नॉलेज को दैनिक रूप से जरूर दोहराना चाहिए।

टाईम मैनेजमेंट है जरूरी

किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए टीम मैनेजमेंट बहुत ही जरूरी होता है। तो आपको भी इसका काफी ध्यान रखना चाहिए। ऐसी परिक्षाओं में कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रशनों को हल करना होता है।

ये भी पढ़ें: Career Option: एक Gemologist बनकर जानिए रत्नों का रहस्य, लाइफ के साथ करियर में भी दिखेगी ऊंची उड़ान

Exit mobile version