NEET-IIT JEE Free Coaching: आर्थिक तंगी या फिर पिछड़े जातिवादी छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, बिहार में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए बिहार सरकार ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि ए 7 से 11 वीं में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को फ्री कोचिंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई गई इस मुहिम के जरिए राज्य सरकार पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को आईआईटी और नीत की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी बता दे कि इसकी तैयारी अभी से जिला में जा रही है। आरके पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवश्य उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इस साल 11वीं में नामांकन लेंगे उन्हें यह कोचिंग दी जाएगी।
Also Read: Punjab TET 2023: इस दिन होगी पंजाब टीईटी की परीक्षा, सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन
स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किया जाएगा
इसी के साथ इस मुहिम के जरिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित कन्या आवासीय विद्यालय के छात्रों को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। आप उनको नाम जी कोचिंग संस्थाओं द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किया जाएगा। इन स्टडी मैटेरियल्स की हार्ड कॉपी के साथ सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को दी जाएगी। को बता दें कि विभाग ने छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाने के लिए विद्यालयों में टीवी स्क्रीन नेटवर्क के साथ डिजिटल ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था भी कर दी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।