Khan Sir Coaching Fees: कोरोना में अपनी देसी शैली से विभिन्न विषयों की कोचिंग कराने वाले पटना के खान सर को कौन नहीं जानता है। खान सर दुनिया के पहले ऐसे यूटयूब शिक्षक हैं, जिन्हें बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब फॉलो करते हैं। उनके पढ़ाने का देसी अंदाज न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। उनकी नॉलेज और साधारण व्यक्तित्व के सभी फैन हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, 2022 में खान सर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। खान सर बहुत ही कम फीस में विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। यही कारण है कि, उनकी कोचिंग में बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
देसी अंदाज से जानें जाते हैं खान सर
खान सर ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ (Khan GS Research Center) नाम से अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं और यूट्यब पर उन्हें 17 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। खान सर के अनोखे और चुटीले अंदाज के सभी कायल है। खान सर करेंट अफेयर्स और जीएस जिस अंदाज में पढ़ाते हैं उसे कोई भी नहीं भूल सकता है।
खान सर कोचिंग फीस
खान सर की अगर कोचिंग फीस की बात करें तो वह 1 हजार रूपए में NDA की तैयारी कराते हैं वहीं यूपीएससी से लेकर अन्य सरकारी एक्जाम के लिए वह 100 रूपए से लेकर 150 रूपए लेते हैं। यही कारण है कि, उनकी कोचिंग में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खान सर का कहना है कि, जितना जरूरी ऑक्सीजन होता है उतना ही जरूरी कम फीस में शिक्षा भी है। खान सर ने कभी भी ये नहीं बताया है कि, उनका असली नाम है क्या है? , असली नाम के सवाल के जवाब में वह सिर्फ इतना ही कहते हैं कि, वह एक शिक्षक हैं और सच्चे भारतीय हैं।
Also Read: Jobs: 10वीं के बाद पाए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, 200 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।