Free Coaching: जेईई और नीट की तैयारी की राह हुई आसान, उत्तराखंड के इन बच्चों को फ्री में मिलेगी कोचिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Free Coaching For JEE And NEET: उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी ख़बर है। अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को अगले महीने से JEE NEET की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। बकायदा इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि, इस मुहिम का लाभ शुरुआत में प्रदेश के पांच जिलों के 40 छात्र-छात्राओं को ही मिल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभिक समय में दो साल के लिए इस कार्यक्रम को तैयार किया गया है। इसे सूचारु रुप से चालू करने को लेकर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जा चुका है।

इन जिलों के बच्चों को फ्री में मिलेगी कोचिंग

आपको बता दें कि कार्यक्रम की सफलता देखने के बाद इसके समय अवधि में परिवर्तन किए जाएंगे। इस फ्री कोचिंग का लाभ प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ को मिल सकेगा। शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में फ्री कोचिंग योजना को लेकर बताया गया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन रुरल इंडिया सपोटिंग ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के कथानुसार, प्रारंभ में प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, चंपावत, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में इस कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: SSC MTS Havaldar Exam 2023: अब इस तारीख को जारी होगा मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां करें चेक

इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग

मालूम हो कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए Free Coaching का इंतजाम की गई है। इस मुफ्त कोचिंग स्कीम के तहत अब उत्तराखंड के मेधावी विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा दी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत में इन कार्यक्रम को दो साल के लिए तैयार किया गया है। वहीं, कार्यक्रम के सफल होने पर इस कार्यक्रम को तीन साल के लिए बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Bihar Teachers: बिहार शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, 1000 शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मियों की सैलरी पर लगाई रोक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version