अगर आप भी कर रहे हैं JEE NEET की तैयारी, तो कैसे करें Coaching Institute का चुनाव

JEE NEET Coaching: अगर आप अभी 12वीं क्लास के स्टूडेंट हैं और आपके पास 10+2 में PCM या PCB जैसे सब्जेक्ट हैं। तो आपमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स डॉक्टर और इंजीनियरिंग बनने के बारे में सोचते होंगे। ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। JEE और NEET जैसी परीक्षा को क्लियर करना होगा। इसके लिए अगर आप कोई कोचिंग संस्थान जॉइन करना चाहते हैं, तो आपको इस स्टोरी में सही कोचिंग का चुनाव करने के बारे में बताया गया है।

ये भी पढ़ें: Career Option: एक Gemologist बनकर जानिए रत्नों का रहस्य, लाइफ के साथ करियर में भी दिखेगी ऊंची उड़ान

IIT JEE और NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कोचिंग सेंटर जॉइन करने से पहले उसके रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मालूम होनी चाहिए। छात्र इसे नीचे दिए गए बिंदुओं से समझ सकते हैं।

स्टूडेंस से लें फीडबैक

अगर आप कोई कोचिंग सेंटर जॉइन करने से पहले उसका रिकॉर्ड जानना चाहते हैं, तो उस कोचिंग सेंटर के बारे में सभी जानकारियां आप वहां पढ़ रहे छात्रो या पढ़ चुके छात्रो से ले सकते हैं।

सक्सेस रेट जानें

किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ने से पहले आप वहां सफलता का प्रतिशत जरूर जानें। इसके साथ ही उस कोचिंग सेंटर के परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के बारे में जाने।

fee structure जानना भी है जरूरी

किसी भी संस्थान से जुड़ने से पहले उसके फीस स्ट्रक्चर के बारे में जरूर जान लें। इसके अलावा कई बार कोचिंग करने वाले छात्रो को आकर्षित करने के लिए इन संस्थानों में छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) का ऑफर भी दिया जाता है। दूसरे संस्थान के मुकाबले भी फीस स्ट्रक्चर जरूर देखें।

इनके अलावा टेस्ट कंडक्ट कराने का तरीका क्या है। कुल कितने टेस्ट लिए जाते हैं। टेस्ट की रैंकिग कैसे की जाती है। रैंक को बढ़ाने का मैनेजमेंट का क्या प्रयास रहता हैं और आखिर में  कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास हॉस्टल की सुविधा है या नहीं ऐसे सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

Exit mobile version