Free coaching : अगर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको दिल्ली सरकार की बेहद महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप फ्री में ही इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं। आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने नीट,जेईई, पैरामेडिकल कोर्सेज आदि के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियों के लिए एक्सपर्ट संस्था अवन्ती फेलोज के साथ पार्टनरशिप है। जिसके तहत दिल्ली के बच्चे 12 वीं के बाद फ्री में ही नीट,जेईई जैसे कोर्सेस में कोचिंग ले सकते हैं। इस योजना के जरिए हजारों बच्चोें के भविष्य को संवारना है। जो बच्चे गरीब होने के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं ये योजना ऐसे लोगों के लिए है।
Also Read: success story: IAS बनने की चाह में ठुकराई 55 लाख की नौकरी, पहले अटेम्प्ट में पास की UPSC परीक्षा
फ्री में करें जेईई, नीट की कोचिंग
फ्री कोचिंग के लिए टेस्ट परीक्षा के जरिए सबसे पहले 6000 बच्चों को चुना जाएगा। उसके बाद इन बच्चों को फ्री में ही इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए फ्री में कोचिंग दी जाएगी। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने जेईई, नीट, पैरामेडिकल जैसे टेक्निकल एजुकेशन कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम के लिए ये बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें, दिल्ली सरकार के द्वारा फ्री कोचिंग प्रोग्राम को पायलट फेज में काफी सफलता मिली थी। इसके जरिए 160 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की थी।
दिल्ली सरकार का उद्देश्य
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बताते हुए कहा था कि, “11वीं-12वीं कक्षाओं में 30 हजार से अधिक बच्चे साइंस स्ट्रीम में एनरोल्ड हैं। इसीलिए फ्री टेस्ट प्रीप्रेशन कार्यक्रम इन स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, फामेर्सी, नर्सिंग, पैरामेडिकल कोर्सेज, रिसर्च प्रोग्राम और टीचिंग डिग्री के लिए तैयार कर रहा है। ऐसे में जो बच्चे पहले टेस्ट को पास करेंगे उन्हीं बच्चों को मुफ्त में कोचिंग मिलेगी। इसके लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह एक टेस्ट के जरिए ही इसके लिए चुने जाएंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।