UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुश खबरी, PG कॉलेज में सिविल सेवाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

UPSC: छात्र-छात्राओं को सिविल सेवाओं में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए पीजी कॉलेजों में निशुल्क कोचिंग का पंजीकरण शुरू किया जाता है। जो छात्र अब आईएएस, आरएएस और सीटीईटी की परीक्षा पास करना चाहते हैं। अब उनके लिए राजकीय पीजी महाविद्यालय में इनकी निशुल्क कोचिंग कक्षाओं को शुरू किया जा रहा है। अब इच्छुक छात्र इन में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

सिविल सेवाओं की निशुल्क कोचिंग का पंजीकरण शुरू करने पर प्राचार्य प्रोफेसर एलएम गर्ग का कहना है कि “आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान से प्राप्त पत्र के अनुसार राजवी गांधी वेलफेयर सोसाइटी एक पहल इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी की जाएगी।” 

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शुरू की जाएगी कक्षाएं

सिविल सेवाओं के निशुल्क पंजीकरण के लिए नोडल अधिकारी डॉक्टर आदर्श किशोर जाणी का कहना है कि “इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यार्थी गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन और महाविद्यालय में आकर ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं एक इंडिया पहल द्वारा निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का प्रसारण डिजिटल प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा ऑप्शनल है जो ऑनलाइन कोचिंग लेना पसंद करते हैं। 

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version