Abhyuday Free Coaching: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय फ्री कोचिंग की कक्षाओं को अंग्रेजी में संचालित किए जाने की मांग की जा रही है। विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अभ्युदय फ्री कोचिंग की कक्षाओं को अंग्रेजी में भी संचालित किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि कोचिंग सेंटर में ग्रामीण मेधावी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। प्रतिदिन सरकार के द्वारा सेंटर को बेहतर बनाने की तैयारी की जाती रही है। इससे पहले समाज कल्याण विभाग की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर कॉलेज, एपी सेन गर्ल्स मेमोरियल पीजी कॉलेज सहित कई अन्य कॉलेजों में अभ्युदय फ्री कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है।
छात्रों ने की कक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में दी जाने की मांग
आपको बता दें कि इन कॉलेजों के परिसर में स्थित सेंटर पर अभ्युदय फ्री कोचिंग की कक्षाओं का संचालन हिंदी भाषा में ही किया जा रहा है। इसलिए अग्रेजी भाषा में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं को निम्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे कई तर्क भी दिए जा रहे हैं। छात्रों की मानें तो नेशनल पीजी कॉलेज में ज्यादातर कोर्स अंग्रेजी भाषा में ही पढ़ाए जाते हैं। इसलिए यहां के छात्रों की प्रमुख मांग रही है कि मौजूदा छात्रों की पढ़ाई की भाषा को देखते हुए उन्हें अभ्युदय योजना की कक्षाएं अंग्रेजी भाषा में दी जाए।
मंगलवार से अभ्युदय योजना की कक्षाओं का होगा संचालन
वहीं, इस सबके बीच कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “कॉलेज में ज्यादातर छात्र अंग्रेजी भाषा में कक्षाओं का संचालन चाहते हैं। इसके लिए विभाग से बात भी की गई है।” एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए प्राचार्य ने कहा कि ”इस योजना के लिए स्नातक व परास्नातक के 350 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।” कक्षाओं के संचालन को लेकर प्राचार्य ने कहा कि ”सोमवार से ही कक्षाएं शुरू होनी थी लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सकी।” हालांकि इस सबके बीच बड़ी खबर यह है कि नेशनल पीजी कॉलेज में मंगलवार से अभ्युदय योजना की कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।