Free Coaching: फिर से शुरू होने जा रही है Delhi Government की फ्री कोचिंग योजना, जानिए ताजा अपडेट्स

IIT JEE, NEET, UPSC Exam Free Coaching: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली AAP सरकार प्रदेश के छात्रों को एक बार फिर से बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इस साल छात्रों को फ्री कोचिंग देने की तैयारी में जुटी है। मालूम हो कि पूर्व में दिल्ली सरकार की ओर से चलाई गई मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ गरीब छात्रों को मिला था। इस योजना के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की मुफ्त में कोचिंग हासिल कर रहे 30 फीसदी से अधिक छात्रों का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिला था। इस बात की जानकारी 2022 में केजरीवाल सरकार के तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मीडिया से दी थी।

एक बार फिर से इन छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा

आपको बता दें कि इस साल भी पहले के तर्ज पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए आईआईटी-जेईई, एनईईटी, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग (Free Coaching) योजना को फिर से शुरु किए जाने की ख़बर है। हालांकि, इन योजना के शुरु किए जाने की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सरकार की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में मुफ्त कोचिंग योजना (Free Coaching Scheme) को केजरीवाल सरकार जल्द शुरु करेगी। बताया जा रहा है कि योजना को लेकर पूर्व में हुए विवाद के आदि का हल निकाल निकाल लिया गया है। मालूम हो कि पूर्व में इस योजना को एक साल से अधिक समय के लिए बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Career in Library Science: लाइब्रेरी साइंस क्या है? करें लाइब्रेरी साइंस का कोर्स, शानदार करियर बनाने का मौका, जानें डिटेल

केजरीवाल सरकार ने साल 2018 में की थी इस योजना की शुरुआत

बता दें कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (Jai Bhim Chief Minister Talent Development Scheme) की शुरुआत साल 2018 में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत प्रदेश की सरकार ने 46 प्राइवेट संस्थानों से करार किया था। हालांकि, पिछले एक साल में इनमें से अधिकांश कोचिंग सेंटरों (Coaching Centers) ने धन का भुगतान न करने को लेकर विभाग पर सवाल उठाया था। इसके बाद विवाद बढ़ता देख इस योजना को एक साल से अधिक समय के लिए बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों ने देश को डराया! Puducherry में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version