CTET Free Coaching: बिहार दरभंगा जिले में मुफ्त में CTET की कोचिंग शुरू हो गई है। इसका लाभ अल्पसंख्यक लोग ले सकते हैं। सीएम कॉलेज में बिहार सरकार के द्व्रारा अल्पसंख्यक विभाग के द्व्रारा ये कोचिंग शुरू की गई है। इसमें 60 बच्चों को CTET की कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। फ्री में इस सुविधा के लाभ के लिए अब तक 160 बच्चों ने आवेदन के लिए फॉर्म जमा किया है। ये सुविधा यह केंद्र अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए है। लेकिन इस सुविधा की खास बात ये है कि, इसमें 15 बहुसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी मुफ्त में पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। इसकी जानकारी केन्द्र निदेशक प्रो.मुश्ताक अहमद ने दी है।
CTET Free Coaching के जरिए छात्र कर रहे अच्छा प्रदर्शन
पिछले कुछ सालों में निःशुल्क कोचिंग के जरिए कई सारे बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि, सीटेट परीक्षा में तो शत- प्रतिशत परिणाम बच्चे ला रहे हैं। इस कोचिंग की जानकारी देते हुए केन्द्र निदेशक ने बताया कि, मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विश्वविद्यालय, पटना नोडल एजेंसी के रूप में कोचिंग की व्यवस्था में सहायक के तौैर पर काम कर रही हैं। इस निशुल्क कोचिंग के जरिए उम्मीदवार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।
इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के इस शहर में बन रहा Tabletop Airport, देश में इन जगहों पर पहले से हैं मौजूद
CTET Free Coaching के लिए कैसे हुआ था आवेन
मुफ्त में कोचिगं का लाभ लेने के लिए 8 सेलकर 25 अप्रैल तक इच्छुक छात्रों से आवेदन मांगे गए थे। इस आवेदन के जरिए फॉर्म भरकर स्कूल में जमा करना था। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए ये सुविधा है। सलेक्शन होने के बाद जरूरतमंद छात्र को निशुल्क बैग और कोचिंग से जुड़ी सामाग्री मुफ्त में उपल्बध कराई जाती है। ताकि छात्र सीटेट की परीक्षा अच्छे से पास कर सकें। पिछले कुछ वर्षो से इस कोचिंग का काफी अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।