Kota coaching: कोटा में इन दिनों खूब जमावड़ा लगा हुआ है। कोई अपने पिता के साथ तो कोई भाई और अन्य परिजनों के साथ यहां पहुंचा हुआ है। अब कई लोग सोच रहे होंगे कि आखिर कोटा में ऐसा भी क्या है जो जमावड़ा लगा हुआ है ? तो आपको बता दें कि कोटा में कोचिंग का सीजन शुरू हो गया है। यहां अच्छे संस्थान में आपने बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए इन दिनों होड़ मची हुई है। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद देश के कोने-कोने से विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ कोटा पहुंच रहे हैं।
कोट में उमड़ रही भीड़ का अदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक यहां एक लाख से ज्यादा अभिभावक आ चुके हैं। वहीं, पिछले साल की तुलना में एडमिशन भी 50 हजार ज्यादा हो चुकी हैं। अगर सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड सकता है। पीछले सत्र (2022-23) की बात करें तो करीब 2 लाख विद्यार्थियों ने कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लिया था। पिछले साल के शानदार परिणाम के बाद इस साल यह आंकड़ा करीब ढाई लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। असल में कोचिंग सिटी की ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम के बाद यहां आने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बता दें कि कोटा में वो सब कुछ है जो एक छात्र को चाहिए होता है। यहां के कोचिंग इंस्टीट्यूट छात्रों को हर प्रकार की सुविधाएं देते हैं। यहां का माहौल भी कोचिंग के लिए अन्य जगहों के मुकाबले काफी अच्छा है। इसिलिए यहां के कोचिंग इंस्टीट्यूट देश भर में अव्वल रहते हैं और यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की रैंकिंग भी अच्छी आती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अधिकतर छात्र यहां आने का सपना जरूर देखतें हैं। कोटा में देश के हर कोने से बच्चे आते हैं। कोटा एक शहर न लगकर पूरा भारत दिखाई देता है। फिलहाल यहां एडमिशन का दौर जारी है। पिछले साल के मुकाबले पहले ही यहां एडमिशन ज्यादा हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यहां एडमिशन के पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Coaching Institute: कैसे खोलें कोचिंग सेंटर ? किन नियमों का करना होगा पालन ? एक क्लिक जानें पूरी डिटेल्स
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।