Career News: आईआईटी, नीट की कोचिंग की मोटी फीस और तैयारी के लिए आने वाले खर्च को सुनकर अक्सर कई छात्र और उनके अभिभावक डगमगा जाते हैं। हालांकि, मन में कुछ करने की इच्छाशक्ति हो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती। इस सबके बाद भी आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस सबके बीच ऐसे छात्रों के लिए अच्छी ख़बर है, जिनके सपने तो बड़े होते हैं पर उड़ान के लिए ‘आर्थिक’ परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मात्र 1 रुपए में होगी कोचिंग
दरअसल, वाइब्रेंट एकेडमी ने नए सत्र के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है। जिसमें एकेडमी के ‘वज्र ट्रिपल वन प्रोग्राम’ के तहत महज एक रुपए में एक्सपर्ट शिक्षक के द्वारा कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को एक टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि विद्यार्थियों को अनुभवी शिक्षक (कोच) के साथ एक रुपए में मैस व एक रुपए में हॉस्टल की भी सुविधा दी जाएगी। यानि कुल मिलाकर मात्र 3 रुपए में छात्रावास भोजन सहित और आईआईटी, नीट की कोचिंग की सुविधा पूरे वर्ष प्रदान कराई जाएगी।
टेस्ट परीक्षा के लिए करें आवेदन
बुधवार को उक्त बात की जानकारी खंदारी, देव नगर स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक वैभव सिंह ने दी है। सिंह ने वज्र ट्रिपल वन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए आयोजित की जाने वाली टेस्ट को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 22 जनवरी को खंदारी देव नगर स्थित एकेडमी में टेस्ट आयोजित की जाएगी। जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक कक्षा के लिए इसके पाठ्यक्रम के अनुसार टेस्ट में प्रश्न शामिल होंगे। वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए आप 7466866600 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।