अपने पढ़ाए स्टूडेंट्स को ही टीचर के तौर पर रख रहे हैं कोटा में Coaching इंस्टीट्यूट, मिल रहा करोड़ों का ऑफर

Coaching: राजस्थान का कोटा शहर भारत का कोचिंग हब माना जाता है यहां देशभर से स्टूडेंट्स आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में जब इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी हो जाती है वह अलग-अलग जगहों में नौकरियां करने जाते हैं। बता दें कि, इनमें से कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो शिक्षक के तौर पर इन्हें कोचिंग संस्थानों में टीचिंग करके लाखों का पैकेज उठाते हैं।

50 हजार से लेकर 2 करोड़ तक का सालाना पैकेज

कोटा एक ऐसा शहर है जहां कोचिंग इंस्टिट्यूट का भंडार है। ऐसे में शिक्षकों की पूर्ति करना हर समय संभव नहीं हो पाता है। इसी कारण से वहां के कोचिंग संस्थान वहां पर पड़ रहे या फिर पढ़ाई पूरी कर चुके बच्चों को बतौर शिक्षक रख लेते हैं। कोचिंग संस्थानों में वहां के बच्चे 50 हजार से लेकर 2 करोड़ तक का सालाना पैकेज भी उठा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी जेईई या नीट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए टीचिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।

टीचिंग भी एक बेहतर विकल्प

ऐसे में प्रमुख कोचिंग संस्थान रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक एवं शैक्षणिक प्रमुख आर के वर्मा कहते हैं कि उनका संस्थान आईआईटी और एनआईटी की टीचिंग के लिए एक ट्रेनिंग कराते हैं। मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, हम एक साल में लगभग 150 नए ग्रेजुएट्स को नौकरी देते हैं। ज्यादातर आईआईटी से और कुछ एनआईटी से होते हैं। ये एक बहुत ही सफल मॉडल है। ऐसे में इन लोगों को एक अच्छा वेतन, अच्छा करियर और स्थिर जीवन भी मिल जाता है।

Also Read: UGC NET 2023 परीक्षा के लिए इस दिन तक कर लें आवेदन, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

नए ग्रेजुएट्स को ट्रेनिंग करा कर टीचिंग कराते

इसके साथ आकर वर्मा बताते हैं कि ऐसे ग्रेजुएट पहले दिन से पढ़ाना शुरू नहीं करते, उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि जो पहले से पढ़ा रहे हैं उनके मानक से वे मेल खा पाएं। मॉक सत्र, किसी विषय पर संदेह को दूर करने के लिए कक्षा से इतर विशेषज्ञ शिक्षक से पूछने की व्यवस्था, निजी मार्गदर्शन जैसे क्षेत्रों में इन नए स्नातक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरानर सालाना 6-8 लाख का वेतन इन्हे दिया जाता है। ट्रेनिंग के बाद ये सालाना 25 से 50 लाख तक होता है। और फिर प्रदर्शन के आधार पर दो-तीन साल में ये दो करोड़ तक जा सकता है।

इसी कड़ी में एलेन करियर इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता ने कहा कि, उन्होंने जिन ग्रेजुएट को अपने यहां बतौर शिक्षक काम पर रखा है उनमें अधिकतर उनके एक्स स्टूडेंस हैं। उन्होंने कहा कि, हम नए ग्रेजुएट्स को ट्रेनिंग करा कर टीचिंग कराते हैं। इन सभी को ये शहर पसंद है।

Also Read: NVS PGT Result 2022: नवोदय विद्यालय ने जारी किया पीजीटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इंटरव्यू राउंड के लिए जल्द होगा तारीखों का एलान

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version