Coaching: मुखर्जी नगर हादसे के बाद दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स को लेनी पड़ेगी NOC, जानें पूरा मामला

Coaching

Coaching

Coaching:दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर सोमवार को दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी और दिल्ली सरकार की बैठक हुई है। जहां कोचिंग सेंटरों के लिए फायर विभाग से एनओसी लेने पर बात हुई।

यह भी पढ़ें:UPSSSC VDO Exam 2023:UPSSSC VDO री-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

क्या है पूरा मामला

दरअसल मुखर्जी नगर स्थित बत्रा कॉम्प्लेक्स के भंडारी हाउस में विगत गुरुवार को दोपहर में अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई।तत्काल प्रभाव से छात्रों को वहां से निकाला गया वहीं कुछ छात्र रस्सी के सहारे कोचिंग से उतरे और अपनी जान बचाई। सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया वहीं कुछ छात्रों को मामूली चोटें लगीं, जिनका उपचार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय बत्रा हाउस में लगभग 500 छात्र मौजूद थें।

अदालत तक पहुंचा मामला

इस दुर्घटना के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही अदालत ने दिल्ली में मौजूद सभी कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट मांगी है। बता दें इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 जूलाई 2023 को होगी।

कोचिंग सेंटर में लगी आग को लेकर पुलिस जांच कर रही है। अभी तक 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जिनमें छात्र भी शामिल हैं। अभी तक आग लगने के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कोचिंग सेंटर में शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी थी। फिलहाल इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:Haryana School: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों की मान्यता के लिए जारी किया निर्देश, फिरसे भरना होगा फॉर्म-2

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version