Chief Minister Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) सरकार ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या को बढ़ा दी गई है। इसे लेकर प्रदेश के छात्रों में खुशी की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा इस योजना में लाभान्वितों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस योजना के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने 56.40 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है।
गहलोत सरकार ने प्रदेश के छात्रों को दी बड़ी सौगात
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई इस ठोस पहल से प्रदेश के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के आर्थिक रुप से कमजोड़ ऐसे छात्र, जो विभिन्न Professional Course और Competitive Exams की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार के इस योजना के जरिए निःशुल्क हाईटेक Coaching प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। गौरतलब है कि प्रदेश की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Education) पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।
30 हजार छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का सीधा लाभ
आपको बता दें कि ‘Chief Minister Anuprati Coaching Scheme’ की शुरुआत प्रदेश के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की Free Coaching कराने के लिए की गई थी। मालूम हो कि योजना को मिल रही लगातार सफलता को देखते हुए Gehlot सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में लाभार्थियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किया गया था। जिसे वर्ष 2023-24 के Budget में एक बार फिर बढ़ाकर 30 हजार तक कर दिया गया है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।