भ्रामक विज्ञापन छापने पर CCPA ने कोचिंग सेंटर्स को थमाया जुर्माना, जानें किन लोगों पर गिरी गाज

Coaching

Coaching

Coaching: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथोरिटी (CCPA )ने दिल्ली के कोचिंग सेंटरों भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन कोचिंग सेंटरों पर जुर्माना लगाया गया है। जिनमें राउ आईएएस कोचिंग सेंटर और सीकर्स एजुकेशन शामिल हैं। कोचिंग सेंटरों ने विज्ञापन जारी किया था कि, इस वर्ष भी उनके कोचिंग सेंटर के सैकड़ों उम्मीदवारों ने UPSC की परीक्षा को पास किया है।

यह भी पढ़ें:New York City में भी मिलेगा दिवाली पर अवकाश, मेयर एरिक एडम्स ने की घोषणा

जानें पूरा मामला

उभोक्ता मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि, कमिश्नर निथि खरे की अध्यक्षता में CCPA ने हाई स्ट्राइक रेट का दावा करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। राव आईएएस स्टडी सर्कल पर 100000 रु. का और सीकर्स एजुकेशन पर 50000 रु. का जुर्माना लगाया गया है। सीसीपीए की जांच में के द्वारा, इन कोचिंग सेंटरों ने जिन विद्यार्थियों के पास होने का दावा किया था उनमें से 100 से अधिक छात्र इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम के थे। जोकि फुल टाईम कोर्स नहीं है। इसे प्रीलिम्स और मेंस पास करने वाले छात्र केवल इंटरव्यू की तैयारी के लिए ज्वाइन करते हैं। इसी को लेकर कार्रवाई की गई। हाई स्ट्राईक रेट विज्ञापन भ्रामक विज्ञापन की कैटेगरी में आते हैं। जिसको लेकर इनपर जुर्माना लगया गया और जल्द इस राशि के भुगतान के लिए आदेश दिया गया है।

सीकर्स पर 50000 का जुर्माना

सीसीपीए ने सीकर्स एजुकेशन कोचिंग सेंटर पर भी 50 हजार रु. का जुर्माना लगाया है। कोचिंग सेंटर ने मई 2021 में विज्ञापन छपवाए थे कि ‘चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, हम बेस्ट हैं, और जेईई 2021 में 99.99 प्रतिशत स्कोर किया है। सीसीपीए का कहना है कि कोचिंग सेंटर 99.99 प्रतिशत का दावा नहीं कर सकते है। सीकर्स एजुकेशन ने बिना किसी पुख्ता सबूत के 99.99 प्रतिशत सफलता का दावा किया। ऐसे विज्ञापन लोगों को गुमराह करता है।

यह भी पढ़ें:जल्द जारी होंगे CUET UG-2023 के परिणाम, जानें पिछले साल क्या रही इन विश्वविद्यालयों की कटऑफ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version