Bihar Board Free Coaching: बिहार में शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए बिहार बोर्ड लगातार प्रयासरत रही हैं। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। जिसे सुनकर वो फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा, भोजन, नि:शुल्क पाठ्यसामग्री, नि:शुल्क पोशाक उपलब्ध कराई जाने की योजना पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काम कर रही है। छात्रों के लिए पटना कालेजिएट और छात्राओं के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में छात्रावास की सुविधा दी जाने की व्यवस्था बोर्ड द्वारा की गई है।
इन बच्चों को फ्री में JEE और NEET की कोचिंग
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित होने वाली नि:शुल्क कोचिंग में उन्हीं विद्यार्थियों को नामांकन हेतू एप्लीकेशन करने का मौका दिया गया है जिन्हें मैट्रिक की परीक्षा में 90 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कोचिंग में दाखिला पाने के लिए 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले लगभग दो हजार छात्र और छात्राओं ने एप्लीकेशन किया है। मिली जानाकरी के अनुसार, अब इनकी चयन सूची Bihar School Examination Board द्वारा इसी महीने की 26 तारीख को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बताया गया है कि जिन छात्र-छात्रा का चयन नि:शुल्क कोचिंग के लिए होगा, उनका एडमिशन भी इंटर में संबंधित विद्यालय में लिया जाएगा। यानी कि छात्र का एडमिशन पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल और छात्रा का नामांकन बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा।
फ्री कोचिंग में शामिल होने के लिए ये थी आवेदन तिथि
मालूम हो कि इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE और नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET UG की कोचिंग फ्री में दी जाएगी। फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट बिहार बोर्ड द्वारा 16 जून 2023 निर्धारित की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि Bihar Board Free Coaching Scheme के अंतर्गत विद्यार्थियों को फ्री में रहने की व्यवस्था, खाना, कोर्स मैटीरियल, यूनिफॉर्म और कोचिंग क्लास उपलब्ध करायी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।