ये हैं Lucknow के Best IAS Coaching सेंटर जो देंगे आपके सपनों को उड़ान

Lucknow Best IAS Coaching: अगरआपका सपना भी IAS बनने का है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सबसे बेस्ट Best IAS Coaching सेंटर के बारे में बताने जा रहें जो कि, यूपी की राजधान लखनऊ में हैं। इन कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करके छात्र अपने सपनों को उ़ड़ान दे रहे हैं। ये सभी कोचिग सेंटर आईएएस और पीसीएस की तैयारी कराते हैं।

सार्थक आईएएस कोचिंग

पीसीएस की तैयारी कराने वाली बेस्ट कोचिंग सेंटर में नाम आता है सार्थक आईएएस कोचिंग लखनऊ का, इस कोचिंग में बहुत की किफायती फीस पर बच्चों को तैयारी कराई जाती है। यहां पर 100/100 बच्चों का बैच लगता है। बच्चों की भारी भीड़ यहां पर देखने को मिलती है।

Also Read: PhD Admission: 100 नंबर के इंटरव्यू आधार पर पीएचडी में होगा प्रवेश, जानिए क्या है JRF एग्जाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

एएलएस आईएएस कोचिंग

आईएएस की सबसे बेस्ट कोचिंग में शुमार एएलएस आईएएस कोचिंग की खासियत ही ये है कि, ये बच्चों की कमजोरियों पर ध्यान देती है और उन्हीं विषयों के लिए बच्चों को तैयार करती है जो कि, आईएएस में अकसर पूछे जाते हैं।

सृष्टि आईएएस कोचिंग

वहीं यूपी की बेस्ट आईएस कोचिंग के रूप में सृष्टि आईएएस अपना नाम रोशन कर चुकी है। सृष्टि आईएएस कोचिंग में 6-6 घंटो की क्लासेज लगती हैं। जिनमें बच्चों को महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ टेस्ट की भी तैयारी कराई जाती है।

ये तीनों यूपी की सबसे अच्छी आईएएस और पीसीएस की बेस्ट कोचिंग हैं। यहां पर आपको किफायती फीस में पढ़ाने वाले बेस्ट टीचर्स मिल जाएंगे।

Also Read: Haryana SSC Releases CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी आयोग ने घोषित किया सीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version