Army Super 30: जम्मू कश्मीर में आर्मी जरूरतमंद छात्रों को फ्री में NEET की कोचिंग करवा रही है। आर्मी का कहना है कि ऐसे बच्चे जो की आपना करियर मेडिकल की पढ़ाई में बनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ये प्रोग्राम खास कर उनके के लिए ही आयोजित किया गया है। ताकि सभी को मौका मिले और सभी योग्य छात्र आगे बढ़ें।
यह भी पढ़ें: BPSC TGT PGT 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती, नहीं देना होगा इंटरव्यू
आर्मी की पहल
अब तक कई छात्रों को इसका लाभ मिल चुका है।आर्मी सुपर-30 MBBS और मेडिकल की तैयारी के लिए कोचिंग उपलब्ध कराती है। इस प्रोग्राम के तहत साल में केवल एक ही बैच को पढ़ाया जाता है। यहां पर रोज 6-7 घंटे की क्लास होती है। इस कोचिंग में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। आर्मी के इस मुहिम में NIEDO (National Integrity & Educational Development Organization) और PSU जैसी संस्थाओं ने आगे बढ़ कर मदद की और छात्रों को हर तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
कैसे होता है सुपर-30 में सलेक्शन
Center For Social Responsibility and Leadership (CSLR) सुपर 30 में एडमिशन के लिए एग्जाम करवाती है, उस एग्जाम में पास होने वाले बच्चों को सुपर 30 की फ्री कोचिंग में एडमिशन मिलता है। जहां उनका रहना, पढ़ाई सब फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है। बता दें सुपर-30 की कक्षाएं श्रीनगर में होती हैं। इसकी शरूआत 2018 में की गई थी। जिसके बाद से आर्मी को इसके लिए काफी पॉजिटिव रेसपोन्स भी मिला। आर्मी की तरफ से इस इनिशिएटिव से कई गरीब मेधावी बच्चों को अपना भविष्य बनाने का सुअवसर मिला है।
यह भी पढ़ें: Job Oriented Diploma: 10वीं के बाद नौकरी दिलाने वाले डिप्लोमा कोर्स
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।