ALLEN Career Institute: कोटा शहर को कोचिंग का हब कहा जाता है। यहां देशभर से हर साल हजारों छात्र अपने सपने को पूरा करने आते हैं। इतिहास गवाह रहा है कि अधिकतर छात्र इस शहर से अपने सपनों में रोशनी के रंग भरने में कामयाब होते हैं। आज विश्व में कोटा शहर की चर्चा हो रही है। इस बार चर्चा का केंद्र एलन करियर इंस्टीट्यूट बना है। दरअसल, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट के विश्व कीर्तिमान को प्रमाणित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि एक शहर में एक ही संस्थान में सर्वाधिक छात्रों की संख्या के रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसको लेकर संस्थान परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
1 लाख 27 हजार क्लासरूम छात्र
आपको बता दें कि इस इंस्टीट्यूट में सेशन 2022-23 में 1 लाख 27 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इससे पूर्व की बात करें तो 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने एलन के ही कोटा में 66504 छात्रों के रिकॉर्ड को राष्ट्रीय कीर्तिमान में दर्ज किया था। मालूम हो कि एक ही शहर में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सवा लाख से ज्यादा है।
राजेश माहेश्वरी ने कही दिल छू लेने वाली बात
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद विमोचन कार्यक्रम का आयोजन संकल्प कैंपस में किया गया। कार्यक्रम को एलन करियर इंस्टीट्यूट के संस्थापक व निदेशक राजेश माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा राजेश माहेश्वरी ने अपने संबोधन में संस्थान पर भरोसा करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोर टीम मेंबर व एलन परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।