विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो लैंग्वेज और स्टैंडर्ड टेस्ट है जरूरी, जानें क्या है यह Test

अगर आप भी 12वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश का रूख करना चाहते हैं तो तो आपको कुछ एग्जाम पास करने होते हैं। विदेशी में एडमिशन पाने के नियम यूनिवर्सिटी और कोर्स के मुताबिक होते हैं, जिसकी जानकारी आपको एडमिशन प्राप्त करने से पहले मिलती है। लेकिन विदेशी में एडमिशन लेने के लिए कुछ लैंग्वेज और स्टैडर्ड टेस्ट होते हैं , जिनको पास किए बिना आपका विदेश में पढ़ाई करने का सपना नहीं पूरा हो सकता है। अधिकतर कोर्स में लैंग्वेज टेस्ट पास करने के बाद ही एडमिशन मिलता है, जबकि कुछ के लिए लैंग्वेज और स्टैंडर्ड टेस्ट दोनों टेस्ट एग्जाम देने होते हैं। लैंग्वेज टेस्ट पास करने से पता चलता है कि आपको भाषा की अच्छी जानकारी है और कंपलसरी है।

विदेशी में पढ़ाई के लिए देना होता हो लैंग्वेज टेस्ट

लैंग्वेज एग्जाम देकर आपको अपनी भाषा की पकड़ का परिचय देना होता है, विदेशी धरती से किसी भी कोर्स में एडमिशन आप लेना चाहते हैं उससे पहले आपको लैंग्वेज टेस्ट देना होता है और उसे पास करना भी होता है। इसमें यूपी पीजी या सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स आते हैं।

IELTS परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में पढ़ाई करने के लिए आपको आईईएलटीएस (IELTS) परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा का स्कोर दो साल तक वैलिड होता है।

TOEFL परीक्षा

वहीं यूएस कनाडा की यूनिवसिर्टी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको टॉफेल (TOEFL) परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा भी दो तक तक वैलिड रहता है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

PTE परीक्षा

पीटीई (PTE): पीटीई का स्कोर यूएस के कुछ कॉलेज और यूके के अधिकतर कॉलेजस में प्रिफर किया जाता है। ब्रिटिश यूनिवर्सिटी द्वारा सीएई और सीपीई को वरीयता दी जाती है। इस परीक्षा के स्कोर दो साल तक वैलिड होते हैं।

कुछ स्टैंडर्ड टेस्ट हैं जिन्हें कोर्स के मुताबिक कैंडिडेट्स को पास करना होता है। हालांकि अलग अलग देशों की अलग अलग यूनिवसिर्टी और कोर्सस में एडमिशन के मुताबिक के लिए प्रोसिजर अलग होते हैं। उसके डिटेल आपको कोर्स के लिए विशेष वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

एमबीए कोर्स के लिए पास करनी होती है ये परीक्षाएं

यूजी कोर्स के लिए सैट या एक्ट एग्जाम पास करने होते हैं। एमबीए के लिए जीमैट या जीआरई एग्जाम भी पास करने होते हैं। एमएस के लिए जीआरई, मेडिकल केलिए एमकैट और लॉ के लिए एलसैट जैसी परीक्षाएं पास करनी होती है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

Exit mobile version