IIT Patna New Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना से अच्छी ख़बर सामने आई है। बताया गया है कि Indian Institute of Technology, Patna ने दो नए कोर्स की शुरुआत की है। इनमें कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स (Computer Science and Data Analytics) में दो तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम शामिल है। मालूम हो कि आईआईटी में सभी ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग कोर्स (Graduation Engineering Course) की अवधि चार साल के होते हैं, लेकिन अब यहां इन दो नए प्रोग्राम तीन वर्ष के होंगे। उक्त बात की जानकारी IIT Patna के निदेशक प्रोफेसर टी एन सिंह ने मीडिया से दी है।
IIT पटना के डॉयरेक्टर ने दी ये जानकारी
इस बाबत बीते रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) पटना के डॉयरेक्टर ने मीडिया को विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि इन नए कोर्स में एडमिशन की एक अलग प्रकिया होगी। आपको बता दें कि इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए सबसे पहले पंजीकरण की प्रकिया शुरु हुई है, जो इच्छुक छात्रों द्वारा 23 अप्रैल 2023 से किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को IIT पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
दाखिला के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
- इन कोर्स में प्रवेश पाने की चाहत रखने वाले छात्रों को सबसे पहले आईआईटी पटना के ऑफिसियल वेबसाइट iitp.ac.in या फिर https://www.iitp.ac.in/qip/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर मौजूद Admission 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर दिख रहे UG Registration Form Link के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे पेज को अच्छे से पढ़ें और नामांकन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण की प्रकिया को पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद स्क्रीन पर दिख रहे एप्लीकेशन फीस का भुगतान प्रकिया को पूरी करें।
- एप्लीकेशन के बाद हार्ड कॉपी प्रिंट सुरक्षित रख लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।