Web Developer: आज के समय में बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद छात्र अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं। यह कोर्स ऐसे हैं जिन्हें 10वीं या 12वीं के बाद ही किया जा सकता है। आज के समय में इन कोर्सों की मांग भी बहुत है। बड़ी – बड़ी कंपनियां ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स किए हुए छात्रों को ज्यादा रखती हैं। इन्हीं कोर्स में शामिल है वेब डेवपलमेंट। आज के समय में वेब डेवपलमेंट का कोर्स कई छोटे – बड़े इंस्टीट्यूट करवा रहे हैं। इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही छात्र इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। ऐसे में आइए आज इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आखिर क्या है वेब डेवलपमेंट ?
वेब डिजाइनर की मांग आज इस डिजिटल युग में बढ़ती जा रही है। कंपनियां अपने वेबसाइट निर्धारण के लिए वेब डिजाइनर को हायर करती है। वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत वेबसाइट के रख – रखाव, वेब साइट की डिजाइनिंग,इसके साथ ही अन्य कई तरह की चीजें सिखाई जाती हैं। वहीं इसके अन्तर्गत एचटीएमएल, प्रोग्राम लैंग्वेज, सीएमएस ब्राउजर, फ्रेमवर्क,सर्वर, डाटा, आदि चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है। आज के समय में बहुत से ऐसे इंस्टीट्यूट है जहां प्रवेश लेकर बच्चे आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
यह होनी चाहिए योग्यता
वेब डेवलपर या डिजाइनर को सबसे पहले क्रिएटिव होना जरुरी है। इसके साथ ही एक वेब डेवलपर को टीम के साथ मिलकर काम करना होता है ऐसे में उसे टीम मैनेज करने की दक्षता भी होनी चाहिए। वहीं एक वेब डेवलपर के पास में यूजर इंटरफेस,यूजर एक्सपीरियंस,विज़ुअल डिजाइन,HTML और CSS आदि तरह के चीजों की जानकारी होना भी जरुरी है। इसके लिए आपको कोर्स करना पड़ेगा।
वेब डेवलपर की जॉब
आज के समय में वेब डेवलपर की मांग काफी ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार बड़ी कंपनियों में इंटरव्यू देकर प्रवेश ले सकते हैं। वहीं बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो पार्ट टाइम के लिए नौकरी देती हैं। ऐसे में उम्मीदवार पार्ट टाइम में भी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वहीं अगर इसके सैलरी की अगर हम बात करें तो कंपनी अपने हिसाब से एक डेवलपर की सैलरी का निर्धारण करती है। आपका काम जितना अच्छा होगा आपको सैलरी भी उतनी ही अच्छी मिलेगी।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।